प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर और स्वदेशी भारत के मंत्र को अपनाएं : रामदेव
Udaipur Kiran Hindi August 10, 2025 02:42 AM

हरिद्वार, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में पतंजलि योगपीठ में श्रावणी उपाकर्म के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर यज्ञ के साथ पतंजलि गुरुकुलम् व आचार्यकुलम् के छात्र-छात्राओं का उपनयन संस्कार कराया गया। बहन रेनू श्रीवास्तव, साध्वी देवप्रिया, डॉ. ऋतम्भरा शास्त्री, बहन अंशुल, बहन पारूल के साथ-साथ पतंजलि गुरुकुलम् व आचार्यकुलम् की छात्राओं तथा संन्यासिनी बहनों ने स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को राखी बांधकर रक्षा का आशीर्वाद लिया।

रक्षाबंधन के अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने देशवासियों से अमेरिका की गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में एक न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बन रहा है। इसमें ब्रिक्स देश, भारत, रशिया, चाईना, मिडिल ईस्ट, यूरोप तथा जी-7 के कुछ देश एक साथ आगे आ रहे हैं,ताकि अमेरिका की दादागिरि का मुकाबला कर डाॅलर का साम्राज्य खत्म किया जा सके। उन्होंने देशवासियों से रक्षाबंधन के अवसर पर स्वदेशी को अपनाने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि ढाई सौ साल पहले एक विदेशी ईस्ट इण्डिया कंपनी ने भारत को गुलाम बनाया था और लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर की आर्थिक लूट हुई थी। आज राजनैतिक आजादी के बावजूद भी देश आर्थिक गुलामी, शिक्षा-चिकित्सा की गुलामी, वैचारिक सांस्कृतिक गुलामी, ग्लानि व कुण्डाओं में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने टेरिफ रेट को लेकर पूरे विश्व में जो दादागीरी कर रखी है उसका मुकाबला करने का समय आ गया।

सभी देशवासी हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत के मंत्र को अपनाएं, स्वदेशी से स्वावलंबी का संकल्प लें। भारत की करेंसी, जीडीपी तथा इकोनॉमी को हम तभी मजबूत बना पाएंगे जब हम स्वदेशी के मार्ग पर चलेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.