कांग्रेस के संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप हताशा का नतीजा : राकेश ठाकुर
Udaipur Kiran Hindi August 10, 2025 02:42 AM

हमीरपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा हमीरपुर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं द्वारा भारतीय चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को निराधार और हताशा का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं की ईमानदारी पर सवाल उठाने से पहले अपने 65 साल के शासन का मूल्यांकन करना चाहिए।

राकेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पिछले ढाई साल से हिमाचल में सत्ता में है, ऐसे में किसी गड़बड़ी के लिए चुनाव आयोग को दोष देना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 37,974 वोटों के अंतर से 40 सीटें जीत पाई थी, और यही मामूली अंतर 2027 के चुनावों को लेकर उनकी बेचैनी बढ़ा रहा है।

कांग्रेस के वोट चोरी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा कि 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस ने जीती 54 सीटों में से 24 सीटें 10,000 से कम वोटों के अंतर से जीती थीं। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस तब चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल कर रही थी।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में अगर समान प्रविष्टियां हैं, तो विशेष गहन पुनरीक्षण होना चाहिए। भाजपा को संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है और वह कांग्रेस की भ्रामक चालों का पर्दाफाश करती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.