भारतीय क्रिकेट और विराट कोहली व रोहित शर्मा क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विराट-रोहित से आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 से पहले वनडे फाॅर्मेट से भी संन्यास लेने के लिए कह सकता है।
भारतीय पुरुष टीम की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने अब मन बना लिया है कि वे आगामी बहुदेशीय टूर्नामेंट में अनुभवी विराट कोहली व रोहित शर्मा के बिना ही खेलेंगे। गौरतलब है कि पिछले 14 महीनों में विराट व रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद, टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, अभी तक दोनों ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह आज के समय में एक ऐसा फाॅर्मेट है, जोकि बहुत कम खेला जा रहा है।
इस मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासादैनिक जागरण की मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो भारतीय बोर्ड साउथ अफ्रीका में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कुछ युवाओं को टीम में शामिल करने और उन्हें परखने के लिए उत्सुक है। नतीजतन, अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके अनुभवी खिलाड़ियों को अंततः भारतीय टीम के लिए आगे खेलने से समय से पहले ही बाहर होना पड़ सकता है।
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर सीनियर खिलाड़ी 2027 में होने वाले इस बड़े आयोजन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए वाकई उत्सुक हैं, तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धता साबित करने के लिए भारत की प्रमुख घरेलू 50 ओवर की प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना पड़ सकता है। रोहित घरेलू मैदान में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि विराट दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
बता दें कि रेड बाॅल के मुकाबले रोहित-विराट का बल्ला व्हाइट बाॅल क्रिकेट में काफी अच्छा चला है। पिछले वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 11 पारियों में 765 रन बनाए थे, और वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में बने। साथ ही रोहित ने भी 11 पारियों में कुल 597 रन बनाए।