WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 12 अगस्त को दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान को मेजबान टीम के खिलाफ 202 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
तो वहीं, इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जब पाकिस्तान टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई। मुकाबले में कैरेबियाई पेसर जायडन सील्ड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, तीसरे वनडे मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 294 रन बनाए।
टीम के लिए कप्तान शाई होप ने 120 रनों की कमाल की पारी खेली, तो जस्टिन ग्रेव्स ने 43 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नसीम शाह और अबरार अमहद को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सैम अयूब व मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली।
सिर्फ 92 रनों पर सिमटी पाकिस्तानइसके बाद, जब वेस्टइंडीज से मिले 295 रनों के लक्ष्य का पाकिस्तान पीछा करने उतरी, तो टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कैरेबियाई टीम की शानदार गेंदबाज के सामने पूरी टीम 29.2 ओवरों में सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान टीम के लिए सलमान आघा 30 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। इसके अलावा बाकी कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। जायडन सील्ड ने 6 विकेट हासिल किए, तो गुडाकेश मोटी को 2 व रोस्टन चेज को 1 सफलता मिली।