सोनीपत: बैंकॉक से पदक जीतकर लौटे ताइक्वांडो खिलाड़ियों का स्वागत
Udaipur Kiran Hindi August 17, 2025 02:42 AM

सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैंकॉक से ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों

का शनिवार को जोरदार स्वागत किया। यह आयोजन गन्नौर निवासी यामिन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स

अकादमी के चार खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए समालखा में किया गया,

जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया।

गन्नौर निवासी बालीवुड के एक्शन डायरेक्टर एवं मार्शल आर्ट्स

में ब्लैक बेल्ट पांचवी डैन अंतरराष्ट्रीय कोच यामीन ने बताया कि हाल ही में 9 और

10 अगस्त, 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

में यामिन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों साहिल, अजय, प्रभनूर सिंह

मुल्तानी, और भूपेंद्र ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने ग्रुप किक स्पीड इवेंट में

भाग लिया, जो ताइक्वांडो का एक प्रमुख आयोजन है। साहिल और अजय ने सीनियर वर्ग में भाग

लेकर रजत पदक हासिल किया, जबकि प्रभनूर सिंह मुल्तानी और भूपेंद्र को कांस्य पदक से

संतोष करना पड़ा।

टीम के अंतरराष्ट्रीय कोच यामिन ने बताया कि इस ओपन ताइक्वांडो

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बहुत अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि समय-समय पर

ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को और बेहतर अवसर मिलें। अकादमी

पहुंचने पर अभिभावकों और अन्य खिलाड़ियों ने विजेताओं का भव्य स्वागत किया। इस अवसर

पर अकादमी के अभिभावकों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद

दिया।

स्वागत समारोह में अकादमी के जूनियर प्रशिक्षक अमन, मनमीत,

दीपिका, किरण, प्रियंका, अनिल कुमार इसर, नीलम, टीएल राव, महक सहित कई गणमान्य व्यक्ति

मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि खेल के प्रति

समालखा के उत्साह को भी दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.