हरिद्वार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों के खेत में 13.25 फीट लंबा एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अचानक खेत में अजगर की मौजूदगी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को काबू कर सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान ग्रामीणों ने सांसें थाम लीं, वहीं वन विभाग की टीम ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना किसी हानि के इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। टीम में शामिल कर्मचारियों रोहित कुमार सैनी, गुरजंट सिंह और शिव कुमार गुप्ता ने अजगर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की खुलकर सराहना की। वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे हालात में घबराने के बजाय विभाग को तुरंत सूचना दें, ताकि वन्यजीव और मानव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह सफल रेस्क्यू एक बार फिर साबित करता है कि जब भी गांव और जंगल का रास्ता आपस में टकराता है, वन विभाग की टीम हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहती है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला