Vodafone Idea शेयर फिर से खबरों में, सोमवार को बदलेगी चाल, इन्वेस्टर्स लेंगे बड़ा फैसला

नई दिल्ली: टेलीकॉम सर्विस देने वाली मशहूर कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज यानी 18 अगस्त सोमवार को मार्केट खुलने के बाद बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। दरअसल हुआ यह है कि बीते गुरुवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद वोडाफोन आइडिया कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें Vodafone Idea Ltd का नेट लॉस बढ़कर के 6608 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 6432 करोड़ रुपए के लेवल पर थी हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी की नेट लॉस में कमी आई है। यानी 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए मार्च क्वार्टर में कंपनी का नेट लॉस 7166 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
वोडाफोन आइडिया कंपनी की जानकारी दी कि परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% से बढ़कर के 11022.5 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 10508 करोड़ रुपए हुआ करता था।
वोडाफोन आइडिया के लिए पॉजिटिव खबर एवरेज रिवेन्यू पर यूजर अर्थात ARPU पर आई है जो सालाना आधार पर 15% से बढ़कर के 177 रुपए पर चली गई है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 154 रुपए के लेवल पर थी।
30 जून 2025 को समाप्त हुए क्वार्टर में इस कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 2440 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
वोडाफोन आइडिया कंपनी ने बताया कि बैंक से कर्ज का आंकड़ा 1930 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है कंपनी का इस दौरान कैश और बैंक बैलेंस 6830 करोड़ रुपए के लेवल पर है।
जून क्वार्टर के दौरान वोडाफोन आइडिया कंपनी का 4G 5G सब्सक्राइबर बढ़कर के 127.4 मिलियन पर पहुंच गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 26.7 मिलियन पर था।
वोडाफोन आइडिया का शेयर बीते गुरुवार के दिन 3.31% की गिरावट के साथ 6.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
वोडाफोन आइडिया कंपनी का मार्केट कैप 66630 करोड रुपए है। वोडाफोन आइडिया के शेयर में पिछले 1 साल में 61% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 महीने में शेयर के भाव में 14% और पिछले 1 महीने में 19% की गिरावट रिपोर्ट हुई है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)