Video viral: बच्चे ने कमोड में बैठ खुद को कर लिया फ्लश, उसके बाद जो हुआ कर देगा आपके रौंगटे खड़े
Varsha Saini August 18, 2025 03:05 PM

इंटरनेट डेस्क। आपने ये तो देखा होगा की बच्चे अगर शैतानी नहीं करें तो फिर बच्चे ही क्या हुए, बच्चे कई बार कुछ नया करने के चक्कर में खुद को परेशानी में डाल लेते हैं या फिर खुद को भी नुकसान पहुंचा बैठते हैं। शरारती बच्चे का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे को उसकी शरारत का ऐसा सबक मिला, जिसे देख आपके भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे।

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पहले कमोड में घुसकर बैठ जाता है, कमोड में बैठने के बाद बच्चा फ्लश कर देता है, फ्लश करते ही जो होता है, वह काफी डरावना है, फ्लश होते ही तेज बहाव के साथ पानी का सैलाब आता है और बच्चा कमोड में बह जाता है।

 
 
एआई से बना हो सकता हैं
वैसे रोचक खबरें इस वीडियो की पुष्टि बिलकुल नहीं करता हैं, यह वीडियो एआई जेनरेटेड होने का दावा किया जा रहा है, मालूम हो एआई की सहायता से आज किसी भी तरह का कोई भी वीडियो बनाना काफी आसान हो गया है।

pc- .prabhatkhabar.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.