इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के करनाल के सेक्टर 32 थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां एक ठेकेदार ने काम के बहाने एक नाबालिग के साथ बार-बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसे गर्भवती कर दिया। नाबालिग ने बच्चे को भी जन्म दे दिया है। स्वजनों ने इसकी शिकायत अब पुलिस को कर दी है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने आरोपित ठेकेदार अखलेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग की मां ने बताया कि वह और उसकी बेटी अखलेश ठेकेदार के पास काम करती है। उसकी 17 साल की बेटी को ठेकेदार ने अपनी बातों में फंसा लिया और उसके साथ लंबे समय से दुष्कर्म करता रहा। जब वह काम पर जाते थे तो ठेकेदार उसकी बेटी को मजदूरी के लिए दूसरी जगह भेज देता था। वहां पर वह उसकी बेटी के साथ गलत काम करता था। इस बारे में उसे नहीं पता था। जब उसे पता चला तो उसकी बेटी गर्भवती हो चुकी थी।
बच्ची को दिया जन्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब उसकी बेटी की डिलिवरी हुई है। आरोपित उन्हें डरा-धमका कर रख रहा था, ताकि वह किसी को इस बारे में न बताएं। वहीं सेक्टर 32 थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
pc- taylorring.com