तो वहीं कई लोग तो पूजा घर में ही पूरे विधि-विधान के साथ रोजाना पूजा और आरती करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा शुरू करते वक्त सबसे पहले किस देवता या देवी को याद करना चाहिए? अगर आपने अबसे पहले इस ओर ध्यान नहीं दिया था तो चलिए जानते हैं कि आखिर घर और मंदिर में सबसे पहले किस भगवान की पूजा करनी चाहिए?
सबसे पहले करें इस भगवान की पूजा
शास्त्रों के अनुसार घर हो या मंदिर...सबसे पहले भगवान श्रीगणेश को पूजना चाहिए। दरअसल उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है। इसका मतलब होता है जो हमारी सारी बाधाओं को दूर कर दें। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान श्रीगणेश की ही पूजा होती है। ऐसे में मंदिर हो या घर सबसे पहले गणपति बप्पा को याद करना सबसे शुभ होता है। माना जाता है कि गणेशजी की पूजा करने, उनका ध्यान और जप करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
शुभ कामों में सबसे पहले किया जाता है याद
ऐसा भी कहा जाता है कि गणेश जी को गणों का ईश यानी की स्वामी कहा जाता है। ऐसे में उनकी ही पूजा सबसे पहले होती है। सभी शुभ कामों से पहले उनका मंत्र जाप श्री गणेशाय नम: का भी उच्चारण किया जाता है। चाहे किसी की शादी हो या फिर गृह प्रवेश या किसी भी तरह का धार्मिक काम हमेशा गणेश भगवान को ही सबसे पहले याद किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से सभी काम आसानी से और बिना किसी विघ्न के पूरा हो जाता है। उनका मंत्र कुछ ऐसा है....
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।