CSIR NET Result 2025 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 जून सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 28 जुलाई को दो पालियों में किया गया था. एग्जाम में देश भर 1,47,732 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
सीएसआईआर नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप//सहायक प्रोफेसरशिप के लिए पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है. पहला सेशन जून में और दूसरा दिसंबर में होता है. एग्जाम में शामिल होने के लिए 1,95,241 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,47,732 परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा कुल पांच विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें रासायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान शामिल है.
CSIR NET Result 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्टCSIR NET Result 2025 Download Link कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैंडिडेट के स्कोरकार्ड में कुल नंबर, सब्जेक्ट वाइज नंबर, नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित कई जानकारी दर्ज होगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एनटीए किसी को भी स्कोरकार्ड डाक के जरिए नहीं भेजेगा. स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा.
CSIR NET जून 2025 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चरशिप/सहायक प्रोफेसरशिप के लिए योग्य होंगे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही ई- सर्टिफिकेट और जेआरएफ पुरस्कार पत्र जारी करेगी, जो अनुसंधान भूमिकाओं और शैक्षणिक पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है.
जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं. वह दिसंबर सेशन की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. एनटीए की ओर से दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है. हालांंकि एजेंसी ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया है. अधिक जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – क्या है NCERT का ऑपरेशन सिंदूर माॅड्यूल, क्यों किया गया शामिल?