हर्षित राणा को एशिया कप के लिए भारत की T20 टीम में चुना गया है. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि जो दिल्ली प्रीमियर लीग में खुद की गेंदों को पिटने से नहीं बचा पा रहे, वो एशिया कप में भारत की लाज कैसे बचा सकेंगे? एशिया कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा ने 20 अगस्त को DPL 2025 में अपना पहला मैच खेला, जिसमें उन्हें इकलौता विकेट तो मिला मगर अच्छे खासे रन लुटाने के बाद. ऐसे ही प्रदर्शन के चलते हर्षित राणा के एशिया कप में सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. ओल्ड दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान भी थे. मगर खुद को पिटने की ही तरह अपनी टीम को हार से भी वो नहीं बचा सके. हर्षित राणा और उनकी टीम की हालत के पीछे प्रियांश आर्या का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 253 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम ओल्ड दिल्ली वॉरियर्स को जिताया.
हर्षित राणा की टीम ने 20 ओवर में बनाए 193 रनमुकाबले में हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 193 रन बनाए. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से सबसे ज्यादा 73 रन वैभव कांडपाल ने मारे. उनके अलावा अर्जुन रापरिया ने 19 गेंदों पर तेज तर्रार 33 रन बनाए. भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकें. मगर हर्षित राणा क्या उस पैमाने पर खरे उतरते हैं. क्योंकि, गेंदबाजी में बुरा हाल होने से पहले वो बल्ले से भी सिर्फ 9 रन ही बना सके.
प्रियांश आर्या ने 253 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से जिताया मैचहालांकि, 20 ओवर में 193 रन कम नहीं होते. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों ने मिलकर ऐसा टारगेट तो स्कोर बोर्ड पर लगा ही दिया था, जिसे डिफेंड किया जा सके. मगर ऐसा हो नहीं सका. बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने ओल्ड दिल्ली वॉरियर्स के लिए रन चेज की कमान संभाली और उसे उस मुकाम तक पहुंचाकर छोड़ा, जहां से जीत आसान हो गई.
View this post on Instagram
A post shared by Delhi Premier League T20 (@delhipremierleaguet20)
प्रियांश आर्या ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 अगस्त को खेले मुकाबले में 253 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 253.33 की स्ट्राइक रेट से 76 रन मारे, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. बतौर ओपनर प्रियांश आर्या के मचाए इस धमाल का नतीजा ये हुआ कि ओल्ड दिल्ली वॉरियर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबला 2 ओवर शेष रहते ही 7 विकेट से जीत लिया. मतलब ओल्ड दिल्ली वॉरियर्स ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 194 रन बना दिए.
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ये हार हर्षित राणा की ही नहीं बल्कि उस टीम के पूरे गेंदबाजों के लिए एक बड़ी नाकामी है. टीम का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसकी इकॉनमी सुधरी हो. टीम के कप्तान हर्षित राणा ने ही 4 ओवर में 8.80 की इकॉनमी से रन लुटा दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया. उनके अलावा कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट तो 12.30 की रही. उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. हालांकि, ये वो कुलदीप यादव नहीं, जिनका चयन एशिया कप के लिए हुआ है. DPL 2025 में खेल रहे ये कुलदीप यादव भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं मगर स्पिनर नहीं पेसर.