दिल्ली में मथुरा रोड पर खड़े ट्रक से भिड़ी कार, एक की माैत
Udaipur Kiran Hindi August 21, 2025 03:42 PM

नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र स्थित मथुरा रोड पर बुधवार देर रात्रि को हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गयी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार चालक की मौके पर मौत हो गयी।

पुलिस उपायुक्त डॉ हेमंत तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान मदन विहार, आई.पी. एक्सटेंशन निवासी 36 वर्षीय सतबीर सिंह के रूप में हुई है।

सतबीर सिंह पेशे से चालक थे और पंचशील पार्क निवासी एक शख्स के यहां ड्राइवर का काम कर रहे थे। घटना बुधवार देर रात्रि करीब 1:45 बजे की है। पुलिस को करीब 2:20 बजे सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सड़क किनारे खड़े टाटा ट्रक में पीछे से जीप ने जोरदार टक्कर मार दी है। ट्रक हादसे के समय सड़क पर खड़ा था, चल नहीं रहा था। तत्काल पुलिस ने जीप सवार 36 वर्षीय सतबीर सिंह को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि जीप की गति काफी तेज थी और रात के अंधेरे में चालक को सामने खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

———–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.