चुनाव आयोग के खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई जरूर करेगी : राहुल गांधी
Udaipur Kiran Hindi August 21, 2025 03:42 PM

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं। यात्रा के चौथे दिन बुधवार को उनका पड़ाव शेखपुरा पहुंचा, जहां एक जमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर निशाना साधा।

शेखपुरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक दिन वो सच्चाई भी सामने आएगी, जिसमें पता चलेगा कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी से जीता गया था। चुनाव आयोग के लोग याद रखें, हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी।

राहुल गांधी ने शेखपुरा जिले के बरबीघा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के गरीबों के पास सिर्फ वोट का अधिकार बचा हुआ है। अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसे भी छीनने का प्रयास कर रही है। आपका वोट चला जाता है, तो बाद में राशन कार्ड, उसके बाद जमीन और फिर आपके पास जो कुछ बचा हुआ है, सब चला जायेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा की सरकार मिलकर वोट चोरी करने का काम कर रही है। लोकसभा में महाराष्ट्र में कांग्रेस ने चुनाव जीता पर, चार महीने बाद विधानसभा में चुनाव आयोग की मदद से भाजपा ने वोट चोरी कर बाजी पलट दी। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव में महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में बीते 20 साल से नीतीश जी की सरकार है। यदि यहां भी जांच हो, तो पाया जायेगा कि पिछले विधानसभा में भी वोट चोरी कर ही बिहार में भी चुनाव जीता गया है। यह सच्चाई है और यह सच्चाई भी एक दिन बाहर आयेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.