ICC वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, पूर्व कप्तान की हुई वापसी
CricketnMore-Hindi August 22, 2025 01:42 AM

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। इस वनडे टूर्नामेंट की शुरूआत 30 सितंबर से होगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।

अप्रैल में सभी फॉर्मेट की कप्तान नियुक्त होने के बाद आईसीसी की नंबर 1 महिला वनडे बैटर नैट साइवर-ब्रंट पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड की कमान संभालेंगी। पूर्व कप्तानी हीथर नाइट की टीम की वापसी हुई है, जो चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर थी।

इसके अलावा सारा ग्लेन और डैनी व्याट-हॉज की टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि इंग्लैंड महिला टीम ने चार बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, 1973, 1993, 2009 और 2017 में। इंग्लैंड आगामी वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी।

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड टीम

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.