कथित वोट चोरी के खिलाफ 26 को विधानसभा में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Udaipur Kiran Hindi August 23, 2025 09:42 AM

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को परिसदन कचहरी में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोकतंत्र की रक्षा करना और संविधान की ओर से दिए गए हर नागरिक के मताधिकार की सुरक्षा करना, देश के प्रत्येक जनप्रतिनिधि का धर्म है।

बैठक में प्रदीप यादव ने कहा कि संविधान से हमें मतदान का अधिकार प्राप्त है। वोट की हेराफेरी और चोरी सीधे-सीधे संविधान का उल्लंघन है। इस अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने कमर कस ली है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को इंडिया गठबंधन इसे लेकर विधानसभा के भीतर और बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री से इस विषय पर बातचीत हुई है और मुझे पूर्ण विश्वास है सरकार इसके विरोध में प्रस्ताव लाएगी केंद्र सरकार को सशक्त संदेश देगी।

पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है। हमें विश्वास है कि यह आवाज़ पूरे भारत में गूंजेगी और सरकार को मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाध्य करेगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामेश्वर उरांव, सुरेश बैठा, भूषण बाड़ा, नमन विकसल कोनगाडी, ममता देवी, सोनाराम सिंकू, निशात आलम और रामचन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.