बरेका के आशीष यादव बने भारतीय रेल अंडर-23 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता
Udaipur Kiran Hindi August 23, 2025 09:42 AM

वाराणसी,22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका)में कार्यालय अधीक्षक और क्रिकेटर आशीष यादव को रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने भारतीय रेल अंडर-23 क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया है। यह चयन शिविर 21 से 28 अगस्त तक विशाखापट्टनम में होगा। राष्ट्रीय स्तर के ऑलराउंडर आशीष यादव 2006 से 2010 तक उत्तर प्रदेश और 2010 से 2019 तक भारतीय रेल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। आशीष यादव ने लगभग तीनों फॉर्मेट मिला कर 117 मैच खेला है। इन्होंने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, विज्जी ट्रॉफी और इंडियन यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन कर कई उपलब्धियां अपने नाम की है। क्रिकेट की दुनिया में उनकी यह उपलब्धि न केवल बरेका परिवार के लिए, बल्कि समूचे वाराणसी क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है।

आशीष यादव को भारतीय रेल अंडर 23 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नियुक्त होने पर बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं अध्यक्ष, खेल संघ बरेका , एस.के. श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग तथा जनरल सेक्रेटरी,खेल संघ,बरेका, सुनील कुमार , वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक एवं क्रिकेट सेक्रेटरी एस.के.सिंह और वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बरेका जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार आशीष यादव क्रिकेट की कोचिंग में भी सक्रिय हैं। वे बीसीसीआई का हाइब्रिड लेवल-1 कोच सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.