मुंबई और महाराष्ट्र के इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को राज्यभर के प्रमुख टोल नाकों पर टोल माफी देने की घोषणा की है. ये निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में लिया गया है.
इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से छूटपरिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि 21 अगस्त से अटल सेतु, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग सहित सभी टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार की अधिसूचना जारी कर दी गई है. पहले अटल सेतु पर कार का टोल 250 रुपए था, जो दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा. लेकिन ईवी मालिकों के लिए ये अब पूरी तरह से माफ हो गया है.
महाराष्ट्र ईवी नीति का असरअप्रैल 2025 में राज्य सरकार ने महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा की थी. इसके तहत अटल सेतु, मुंबईपुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग जैसे प्रमुख रास्तों पर इलेक्ट्रिक बसों और निजी चार पहिया वाहनों को टोल से छूट देने का निर्णय लिया गया था.
वहीं, दूसरे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक कारों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रावधान है. महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार के मुताबिक, अटल सेतु पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए टोल माफी लागू करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. इसे शुक्रवार को लागू कर दिया जाएगा. जबकि एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग पर यह सुविधा अगले दो दिनों में शुरू होगी.
किन्हें मिलेगा लाभ?इस नियम का फायदा सिर्फ निजी और सरकारी इलेक्ट्रिक कारों और बसों को मिलेगा. हालांकि, इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे. सरकार का मानना है कि इस कदम से पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर दोनों में ईवी अपनाने की तेज होगी और पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता घटेगी.
ईवी की बढ़ती डिमांडभारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है. मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर और आसपास कुल 22,400 ईवी रजिस्टर्ड हैं. इनमें 18,400 हल्के चार पहिया वाहन, 2,500 छोटे यात्री वाहन, 1,200 भारी यात्री बसें और 300 मध्यम यात्री वाहन हैं. वहीं औसतन हर दिन करीब 60 हजार वाहन अटल सेतु से गुजरते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है.