अगर आप नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. OnePlus Pad 3 की सेल भारत में जल्द शुरू होने वाली है. कंपनी ने ये टैबलेट जून 2025 में भारत में OnePlus 13s के साथ लॉन्च किया था. अब ये कुछ ही दिनों में खरीदने के लिए मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा.
वनप्लस ने ऑफिशियली ये खुलासा कर दिया है कि OnePlus Pad 3 की पहली सेल 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इसे आप OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और Amazon से खरीद सकेंगे.
दो वेरिएंट में आएगा टैबलेटये टैबलेट दो वेरिएंट में आएगा जिसमें पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं. कलर ऑप्शन की बात करें तो ये Frosted Silver और Storm Blue कलर में आएगा. फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
OnePlus Pad 3 की बड़ी खासियतेंटैबलेट में कंपनी ने 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. जिसके जरिए टैबलेट सिर्फ 92 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. एक बार चार्ज करने पर टैब 72 दिन तक स्टैंडबाय में चल सकता है.
OnePlus Pad 3 हाई-परफॉर्मेंस, बड़े डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी वाला टैबलेट होगा. ये खासकर मल्टीटास्किंग और स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.