राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान
Udaipur Kiran Hindi August 24, 2025 03:42 PM

मंडी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज संस्थान की ओर से राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। 22 से 25 अगस्त तक जारी इस रक्तदान कार्यक्रम में भारत और नेपाल में यह आयोजन होने जा रहा है। मंडी के भ्यूली स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी संस्थान में आयोजित इस रक्त दान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने रक्तदान किया। प्रजापिता ब्रम्हकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग की ओर से भारत के अलावा नेपाल में भी इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

ब्रम्हकुमारी संस्थान की प्रमुख बहन बीके शीला ने बताया कि अकेले भारत में ही इस दौरान एक लाख यूनिट रक्त दान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सदभावना भवन भ्यूली में शनिवार सुबह दस बजे से चार बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र प्रमुख बीके शीला देवी व बीके टीना की ओर से इस विशाल रक्तदान शिविर को लेकर जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि ब्रम्हकुमारीज की ओर से समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं, जिससे देश व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.