श्री प्राचीन दधिकान्दो कमेटी में रूद्रसेन जायसवाल पुनः अध्यक्ष एवं सत्येन्द्र तिवारी महामंत्री घोषित
Udaipur Kiran Hindi August 24, 2025 03:42 PM

-6 सितम्बर को निकलेगा कीडगंज दधिकांदो मेला का दल

प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी (शंकर लाल भार्गव रोड) की बैठक श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में की गई। जिसमें संरक्षक महंत शिवानंद महाराज के समक्ष आय-व्यय प्रस्तुत किया गया और दूसरी बार अध्यक्ष पार्षद रुद्रसेन जायसवाल एवं महामंत्री सत्येन्द्र तिवारी (लालभाई) को सर्वसम्मति से घोषित किया गया।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्यूटी श्रीवास्तव, पार्षद किरन जायसवाल, मुकेश लारा, अंकुश शर्मा (मोनू), प्रमोद जायसवाल (मोदी), दुगेश साहू, सतीश जायसवाल, अरुण वैध, गौरव वर्मा, राबिन केसरवानी, ईशू केसरवानी, पप्पू कुशवाहा, आनन्द वर्मा, उपाध्यक्ष असीम भारद्वाज, हेमंत पान्डेय, आशीष दुबे, सुभाष विश्वकर्मा, प्रदीप कुशवाहा, बीके वर्मा, शुभम वैद्य, आयुष पान्डेय, राजू जोशी, कूलदीप भारतीया, शंकर लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष रतन श्रीवास्तव, मंत्री संदीप श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, मोनू यादव, क्षमा दुबे, अशोक यादव, निखलेश हेला, अंकित हेला, अजीत हेला, हर्ष श्रीवास्तव, सुधीर वर्मा, मोन्टू साहू, विवेक चौरसिया, जितेन्द्र गौड, रामबाबू शर्मा और मीडिया का प्रभार राजेश केसरवानी को सौंपा गया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इनके मनोनयन पर महापौर गणेश केसरवानी, पदुम नारायन जायसवाल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विदुप अग्रहरि, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि श्री प्राचीन दधिकांदो कमेटी (शंकरलाल भार्गव रोड) का कृष्ण बलदाऊ का भव्य दधिकान्दो मेला का दल 6 सितम्बर को शाम 7 बजे इमली के पेड़ के पास से निकलेगा।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.