जी हां, अगर आप नींबू को काटकर फ्रिज में रखते हैं तो यह न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि फ्रिज को अंदर से खराब होने से बचाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि फ्रिज में कटा नींबू रखने के क्या-क्या फायदे हैं?
फ्रिज से आने वाली बदबू को करता है दूर
कटे हुए नींबू को फ्रिज में रखने से फ्रिज से बदबू आनी बंद हो जाती है। नींबू में सिट्रिक एसीज पाया जाता है। जिसके कारण बदबू भगाने में यह मदद करता है। अगर आप इसे रेगुलर फ्रीज में रखते हैं तो आपके फ्रीज से बदबू नहीं आएगी।
फ्रिज को साफ रखता है कटा नींबू
अगर आप फ्रीज में कटा नींबू रखते हैं तो यह फ्रीज को साफ रखता है और फ्रीज की हवा को भी फिल्टर करता है। बता दें, नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं। जिससे फ्रिज की बैक्टीरिया दूर हो जाती है।
फ्रिज में रखे खाने को सड़ने से रोकता है कटा नींबू
अगर आप फ्रिज में खाना रखते हैं और चाहते हैं कि वह खाने खराब न हो कुछ समय के लिए तो आप कटा नींबू फ्रिज में रख दें। नींबू में टी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जो खाना को हमेशा ताजा रखता है और फ्रिज में खाने को सड़ने से रोकता है।
फ्रिज से कटा नींबू को कब फेंके?
अगर आप फ्रीज में कटा नींबू रखते हैं तो आप तब तक उसे रखें, जब तक उसका रंग पीला न हो जाए। पीले रंग के होने के बाद आप उस कटे नींबू को फेंक दें और दूसरी कटी नींबू को फ्रीज में रख दें। इसे आप लगातार करते रहें।