मप्र के जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया स्वागत
Udaipur Kiran Hindi August 25, 2025 11:42 PM

जबलपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश(जेपी) नड्डा मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंच

गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद आशीष दुबे, सुमित्रा बाल्मिक समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद जेपी नड्डा का काफिला भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गया।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में कई निर्णयों और पहल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री नड्डा पीपीपी मॉडल पर प्रदेश के चार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू साइन करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के श्योपुर और सिंगरौली के मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत नवाचारों का शुभारंभ करेंगे। लोहिया पुल सिविल लाइन पचपेढ़ी में स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शाम को उमाघाट गौरीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे। जेपी नड्डा मंगलवार, 26 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.