शुभांशु शुक्ला से मुलाकात पर बोले सीएम योगी, 'आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा पीढ़ी की प्रेरणा हैं'
Indias News Hindi August 26, 2025 04:42 AM

Lucknow, 25 अगस्त . अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने Monday को उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में Chief Minister आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से सपरिवार मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ऐतिहासिक ‘एक्सिओम मिशन 4’ को सफलता के शिखर तक पहुंचाने वाले भारत के गौरव, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का गृह जनपद Lucknow आगमन पर स्वागत किया.”

उन्होंने आगे लिखा, ”भारत की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास की प्रतीक आपकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. आपके स्वर्णिम भविष्य और नवोन्मेषी अभियानों के लिए अनंत मंगलकामनाएं.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला से बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी के साथ अंतरिक्ष में बिताए गए पलों और अनुभवों को साझा किया.

इसे लेकर Chief Minister ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया. आप भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा पीढ़ी की प्रेरणा हैं. अभिनंदन.

अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Monday को अपने गृह जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी यात्रा बहुत शानदार थी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. उस दौरान शरीर को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अंतरिक्ष में बिताए गए समय के बारे में उन्होंने कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है. शुरू में ज्यादा दिक्कत होती है, फिर आपका शरीर वहां के माहौल के अनुसार ढल जाता है.

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान से भारत को देखना एक भावुक पल होता है. अंतरिक्ष यात्रा का अनुभव बहुत खास है. अंतरिक्ष से भारत बहुत सुंदर नजर आता है. उन्होंने कहा कि रोमांचकारी यात्रा पर जाने के पीछे अकेले वह नहीं है. इसमें पूरी टीम शामिल होती है, जो लगातार काम करती है. इतनी बड़ी सफलता में सभी का योगदान होता है.

डीकेपी/

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.