वोट चोरी के साजिेश को राहुल गांधी कामयाब नहीं होने देगे:डाॅ.अखिलेश सिंह
Udaipur Kiran Hindi August 26, 2025 10:42 AM

पूर्वी चंपारण,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए बिहार से शुरूआत किये है,अब तक एक व्यक्ति एक वोट का जो अधिकार संविेधान ने दी है,उसे चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से छीनने का काम किया जा रहा है,बिहार में 65 लाख गरीब,वंचित,मजदूर युवा व महिलाओ को वोट देने से वंचित कर दिया गया है।पूर्णिया और अररिया सहित कई जिलो में एक-एक लाख मतदाताओ के नाम काट दिये गये है।

इस साजिश को राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेता कामयाब नही होने देगे। उक्त बाते सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राज्यसभा सदस्य डा.अखिलेश प्र.सिंह ने मोतिहारी परिसदन में पत्रकारो को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी संविधान के तहत मिले वोट के अधिकार को बचाने के लिए 28 अगस्त को बापू की कर्मभूमि मोतिहारी आयेगे।अब तक उनकी बिहार यात्रा में जिस प्रकार भीड़ उमड़ रही है,उसका रिकार्ड मोतिहारी की जनता तोड़ देगी।

उन्होने लोगो से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अधिकार यात्रा में शामिल होने की अपील करते कहा कि देश में पिेछले एक दशक से वोट चोरी एक बीमारी बन गई है,जिसका समुचित उपचार करने के लिए राहुल गांधी को मजबूत बनाने की जरूरत है।वही वोटर अधिकार यात्रा के पूर्वी चंपारण जिला के संयोजक हरिद्वार के विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि बिहार में जिन वोटरो का नाम काटा गया है,उनको प्रधानमंत्री घुसपैठिया बताकर अपमानित कर रहे है,साथ ही अपनी सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर रहे है,क्योकी अगर देश में घुसपैठ हो रहा है,तो यह पीएम,गृहमंत्री और रक्षामंत्री की विफलता है। आने वाले दिन बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय सहित कांग्रेस के नेतागण मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.