–बीज विक्रेताओं का प्रशिक्षण, किसानों को मिलेगा उच्च गुणवत्तायुक्त बीज–ऑनलाइन प्रणाली से होगा स्टाक पर्चेज-सेल एवं स्टॉक वेरिफिकेशन
प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृषकों को मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने एवं सम्पूर्ण जिले में बीज की उपलब्धता पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को केन्द्रीय कृषि बीज भंडार, पुलिस लाइन प्रयागराज में बीज विक्रेताओं का प्रशिक्षण जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि अब बीज की आपूर्ति भी उर्वरक पीओएस की तरह ऑनलाइन होगी। कम्पनी निर्माता, पासिंग अधिकारी, डीलर व रिटेलर सभी को लॉट नम्बर सहित बीज उपलब्ध होंगे। प्रत्येक लेन-देन की एंट्री ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, जिससे रिपैकेजिंग और धोखाधड़ी जैसी गलत प्रथाओं पर रोक लगेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बीज की अंकुरण क्षमता कम होने या सैम्पल फेल होने पर सम्बंधित कम्पनी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और स्टॉक वापस लिया जाएगा। बिना लाइसेंस वाले रिटेलर को बीज उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। प्रत्येक रिटेलर को अलग आईडी-पासवर्ड मिलेगा, जिससे स्टॉक और वेरायटी की जानकारी सीधे विभाग और शासन स्तर पर उपलब्ध होगी। राज्य व केंद्र सरकार एक क्लिक पर किसानों तक की जानकारी देख सकेंगी और गलत बीज बिक्री पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने भी प्रशिक्षण में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मनीष अग्रहरि, मुकेश सिंह एसएमएस बारा, नीरज सोनी एडीओ, बीज विक्रेता दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मंजेश केसरवानी, अब्दुल्लाह अहमद आदि के साथ भारी संख्या में बीज विक्रेता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र