मप्र के महू में दो दिवसीय ट्राय-सर्विस सेमिनार रणसंवाद मंगलवार से, रक्षा मंत्री, सीडीएस और सेनाध्यक्ष होंगे शामिल
Udaipur Kiran Hindi August 26, 2025 10:42 AM

– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दो दिवसीय इंदौर भ्रमण की तैयारियों को लेकर हुई बैठकइंदौर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश में पहली बार भारतीय सेना द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में युद्ध पद्धति में नवाचार को लेकर थल, वायु और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का ट्राय-सर्विस संवाद कार्यक्रम (रणसंवाद-2025) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 और 27 अगस्त को होगा और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह विशेष रूप से भाग लेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को एडीएम रोशन राय की अध्यक्षता में इंदौर एयरपोर्ट पर प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 26 और 27 अगस्त को इंदौर दौरा प्रस्तावित है। वे 26 अगस्त की शाम को इंदौर से आकर सीधे डॉ. आम्बेडकर नगर महू जाएंगे। महू से वे अगले दिन 27 अगस्त को पूर्वान्ह में इंदौर आकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में एसडीएम रोशन राय ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित मापदंड के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। बैठक में आवागमन, आवास, सुरक्षा, आकस्मिक ‍चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल के अनुसार सेना के अधिकांश सेमिनार जहां भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित होते हैं, वहीं रण संवाद विशेष रूप से युद्ध, युद्ध और युद्ध-लड़ाई के व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद महू के आर्मी वॉर कॉलेज में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देशभर के अन्य सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दो दिवसीय सेमिनार में 17 देशों के रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, रक्षा उद्योग विशेषज्ञ व शिक्षाविद शामिल होंगे और युद्ध, युद्धनीति और युद्ध-लड़ाई पर तकनीक का प्रभाव विषय पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर ऑपरेशन पर आधारित तीन संयुक्त सिद्धांतों का भी विमोचन किया जाएगा।

आयोजन को लेकर महू में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। महू यातायात पुलिस ने ट्रफिक प्लान भी बनाया है। महू शहर के आर्मी क्षेत्र की मुख्य माल रोड को भी बंद किया गया है। वहीं ड्रीमलैंड से डीएसओएमआई चौराहा होते हुए चाकू चौराहे से मंडलेश्वर की ओर जाने वाला मार्ग खुला रहेगा। ट्रैफिक सूबेदार विनोद यादव ने बताया कि 25, 26 और 27 को माल रोड को पूरी तरह बंद किया गया है। इसमें आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक के पास राम मंदिर होते हुए डीएसओएमआई तक जा रहे माल रोड पर जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वहीं महू शहर के किशनगंज आरओबी से होते हुए ड्रीमलैंड तक जाने वाले भायाजी मार्ग से माल रोड पर जुड़ने वाले मार्ग भी बंद रहेंगे।___________

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.