कानपुर, 25 अगस्त ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कैंट स्थित पीएम केंद्रीय विद्यालय में सम्भाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने सेंट्रल स्टेशन फैसिलिटी सेंटर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं और संविधान की जानकारी होना बेहद जरूरी है। क्योंकि वही देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने सांसद, मंत्री और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और आर्थिक नीतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
सीओ चतुर्थ असम कर्नल आर.के. सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ती हैं। उपायुक्त लखनऊ सम्भाग सोना सेठ ने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता विद्यार्थियों को सम्वाद, अभिव्यक्ति और नेतृत्व का मंच प्रदान करती है।
संयोजक डॉ. मीरा दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ सम्भाग के आठ केंद्रीय विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में करीब 450 छात्र-छात्राओं और 50 अनुरक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जया शर्मा और शैलेश गुप्ता ने किया, जबकि आयोजन का संयोजन डॉ. मीरा दुबे और उनकी टीम ने संभाला।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद