कामरूप (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल साइबर अपराधी सहाजमाल हक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बोक़ो के सोनतली निवासी हक को पानबाजार पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पकड़ा।
सहाजमाल हक पर आरोप है कि उसने निवेश ऐप और अन्य फर्जी तरीकों के जरिए लोगों के खातों से करोड़ों रुपये हड़प लिए और कई लोगों को कंगाल बना दिया।
सूत्रों के अनुसार, सिर्फ सहाजमाल ही नहीं बल्कि सोनतली क्षेत्र के कई युवक इस तरह की साइबर ठगी में शामिल हैं। देशभर में फैले इस नेटवर्क के जरिए करोड़ों की ठगी कर कई अपराधी चंद सालों में ही हजारों करोड़ के मालिक बन चुके हैं।
इसके अलावा, आरोप यह भी है कि सोनतली के इन साइबर अपराधियों के संबंध कई प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं और सरकारी अधिकारियों से भी हैं। यहां तक कि कई बड़े नेताओं ने साइबर अपराधियों के घरों में मेहमान बनकर ठहरने तक का काम किया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में पल रहे इन ठगों से आम जनता को सुरक्षा कौन देगा?
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश