टॉप 5 सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, मिलेगा बजट में सेफ्टी और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मेल
TV9 Bharatvarsh August 27, 2025 05:42 PM

अगर आप ऐसी कार की तलाश में हैं जो आपकी फैमिली को सेफ रखे और साथ ही आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी न डाले, तो ये कारें आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती हैं. भारत में अब कई बजट-फ्रेंडली कारें ADAS फीचर्स के साथ आती हैं. ये फीचर्स ड्राइविंग को ज्यादा आसान और सेफ बनाते हैं.

ADAS टेक्नोलॉजी भारत में फिलहाल लेवल-1 और लेवल-2 तक अवेलेबल है. यहां जानते हैं कि टॉप 5 सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कार कौनकौन सी हैं.

होंडा अमेज की कीमत और फीचर्स

होंडा अमेज एक किफायती ADAS फीचर वाली कार है. इसकी कीमत 10.04 लाख से 11.24 लाख रुपये तक जाती है. होंडा अमेज 4 मीटर से कम लंबाई वाली सेडान है और ये ADAS फीचर देने वाली सेगमेंट की पहली कार है.
ADAS इसके ZX वेरिएंट में देखने को मिलता है. इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 90hp की पावर वाला मिलता है. इसके अलावा कार में मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं.

हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी

हुंडई वैन्यू कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 12.53 लाख रुपये से 13.62 लाख रुपये तक जाती है. ADAS लेवल-1 फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन असिस्ट फीचर दिए गए हैं. ADAS केवल इसके SX(O) टॉप वेरिएंट में मिलता है.

महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा की Level-2 ADAS SUV की कीमत 12.62 लाख से 15.80 लाख रुपये तक जाती है. इसमें लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके AX5 L और AX7 L वेरिएंट्स में ये सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं.

होंडा सिटी मिड-साइज सेडान

ये कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. इस कार की कीमत 12.84 लाख रुपये से लेकर 16.69 लाख रुपये तक जाती है. ADAS (Honda Sensing) फीचर इसके V, VX और ZX वेरिएंट्स में मिलता है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121hp) दिया गया है. इसमें मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं.

किआ सोनेट

किआ सोनेट स्टाइलिश कार है. इसे खरीदने के लिए आपको 14.84 लाख रुपये से लेकर 15.74 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें लेवल-1 ADAS मिलता है, जो GTX+ और X-Line वेरिएंट्स में अवेलेबल हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.