Renault Kiger vs Nissan Magnite: डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में जंग
TV9 Bharatvarsh August 27, 2025 05:42 PM

भारत का सब-फोर मीटर SUV सेगमेंट आज सबसे ज्यादा कंपटेटिव बन चुका है. इस सेगमेंट में Renault Kiger और निसान मैग्नाइट दो पॉपुलर और किफायती SUVs हैं. दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनके इंजन ऑप्शन भी लगभग एक जैसे हैं. लेकिन डिजाइन, फीचर्स और प्राइसिंग में कई अंतर देखने को मिलते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि किस कार में क्या खास है.

डिजाइन और लुक्स

Renault Kiger में कंपनी ने अपडेटेड 2D लोगो, शार्प ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रोम ट्रिम, नए बंपर और 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं. इसके अलावा क्रोम डोर हैंडल और ब्लैक्ड-आउट ORVM इसे प्रीमियम फील दे रहा है.

Nissan Magnite अपने लुक्स के लिए जानी जाती है. इसमें चौड़ी क्रोम ग्रिल, बूमरैंग-स्टाइल DRLs, ग्लॉस-ब्लैक डिटेलिंग और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

इंटीरियर और फीचर्स में है अंतर

Renault Kiger में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-टोन (व्हाइट-ब्लैक) सीट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay मिलते हैं.

Nissan Magnite में बड़ी 9-इंच की टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. टैन-एंड-ब्लैक थीम इंटीरियर, लेदरट जैसी सीट्स और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है.

दोनों SUVs में 7-इंच डिजिटल क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (रियर वेंट्स के साथ), क्रूज़ कंट्रोल, TPMS, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट और 6 एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस में कौन है आगे?

दोनों ही SUVs में मैकेनिकल्स लगभग सेम हैं. 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 70 bhp की पावर और 96 Nm का टार्क जेनरेट करता है. 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 99 bhp की पावर 160 Nm का टार्क जेनरेट करता है. दोनों कार सिटी ड्राइविंग के लिए कंफर्टेबल हैं और ज्यादा स्पोर्टी ड्राइविंग के बजाय बैलेंस्ड कम्फर्ट पर फोकस करती हैं.

किसमें बूट स्पेस मिल रहा ज्यादा

रेनो में 405 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और मैग्नाइट में 336 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है. व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस दोनों में सेम है. 2500 mm व्हीलबेस और 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

कीमत में नहीं है ज्यादा अंतर

Nissan Magnite की शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.76 लाख रुपये तक जाती है. वहीं रेनो काइगर की शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये तक जाती है. एंट्री-लेवल पर मैग्नाइट सस्ती है, लेकिन टॉप वेरिएंट में काइगर किफायती साबित हो सकती है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.