Shah Rukh Khan King Next Schedule: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का जब से प्रीव्यू आया है, फैंस बेसब्री से सीरीज का इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर किंग नाम की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. पिछले दिनों शाहरुख खान को कंधे में लगी चोट के चलते इसकी शूटिंग पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब फिर से ये फिल्म ट्रैक पर आ गई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के कंधे की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और किंग की टीम जल्द यूरोप में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने जा रही है.
किंग शाहरुख खान के करियर की एक अहम फिल्म है, क्योकि इसके ज़रिए ही वो अपनी बेटी सुहाना को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने जा रहे हैं. ऐसे में किंग खान के करोड़ों फैंस को भी इस फिल्म की हर अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. शाहरुख के ठीक होने की खबर सिर्फ उनके और फिल्म बनाने वालों के लिए ही राहत की खबर नहीं है, बल्कि फैंस भी इस खबर से राहत की सांसें ले रहे होंगे.
सितंबर में रवाना होंगे शाहरुख-सुहानाएक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान और सुहाना खान यूरोप शेड्यूल की शूटिंग के लिए सितंबर में रवाना होंगे. इस शेड्यूल को फिल्म का बेहद अहम पार्ट बताया गया है. फिल्म की शूटिंग पोलैंड और स्टॉकलैंड में होनी है. किंग की टीम के लिए ये ट्रिप शॉर्ट नहीं होने वाला. ये शेड्यूल करीब 40 से 50 दिनों तक चलेगा. इस दौरान पूरे शेड्यूल में शाहरुख और सुहाना खान साथ में शूटिंग करेंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा यूरोप की खूबसूरती में फिल्म के कई अहम सीन फिल्माना चाहते हैं. उन्होंने कई अहम ड्रैमेटिक सीन्स और इमोशन से भरे सीन्स को यूरोप में फिल्माने का फैसला किया है. यानी ये शेड्यूल किंग के मेकर्स के लिए बेहद खास और अहम होने वाला है.
कब रिलीज़ होगी किंग?पहले कहा जा रहा था कि किंग 2026 में गांधी जयंती पर आएगी, मगर एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख के घायल होने की वजह से सारा शेड्यूल बिगड़ गया. एक रिपोर्ट में अब बताया गया है कि फिल्म अब क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ की जा सकती है. इस नई डेट तक फिल्म तैयार हो जाए, इसके लिए ही फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स पूरा ज़ोर लगा रहे हैं और वक्त पर शूटिंग पूरी करना चाहते हैं.