Madhuri Dixitt On Akshay Kumar: शक्ल से जितने भोले दिखते हैं, उतने…जब माधुरी दीक्षित ने अक्षय कुमार को बता दिया 'चोर'
TV9 Bharatvarsh August 28, 2025 02:42 AM

Madhuri Dixit On Akshay Kumar: अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित दोनों ही बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं. दोनों का ही बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर रहा है. इस दौरान अक्षय और माधुरी को साथ काम करने का मौका भी मिला. एक बार माधुरी ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक्टर को लेकर एक बड़ा राज खोला था और उन पर बड़ा आरोप भी लगाया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

माधुरी दीक्षित ने जहां अपना करियर साल 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से शुरू किया था तो वहीं अक्षय कुमार का डेब्यू साल 1991 की फिल्म ‘सौगंध से हुआ था. 90 के दशक में ही दोनों एक फिल्म में साथ नजर आए थे. अपने एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी अपने को-एक्टर रह चुके अक्षय के बारे में दिलचस्प खुलासा किया था.

माधुरी ने अक्षय का कौन सा राज खोला था?

माधुरी दीक्षित ने एक रियलिटी शो के मंच पर अक्षय को लेकर कहा था कि अक्षय लोगों की घड़ियां चोरी करने में माहिर रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा था कि अक्षय इस कदर लोगों की घड़ियां चुराते हैं कि लोगों को बिल्कुल भी पता नहीं चल पाता है. माधुरी ने ये स्पष्ट किया था कि उन्होंने भी खुद अक्षय को ऐसा करते हुए देखा है. माधुरी दीक्षित की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ”शक्ल से जितने ये भोले दिखते हैं उतने ही शरारती हैं.”

सिर्फ 1 फिल्म में साथ दिखी अक्षय-माधुरी की जोड़ी

बॉलीवुड में माधुरी का करियर 40 साल से ज्यादा का हो चुका है. वही अक्षय 34 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि दोनों कलाकारों ने अपने इतने लंबे करियर में सिर्फ एक ही फिल्म में साथ काम किया है. दोनों को साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘आरजू’ में देखा गया था. लेकिन, ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी पिक्चर ने भारत में 6 करोड़ रुपये से भी कम का कारोबार किया था. इससे पहले अक्षय ने माधुरी की फिल्म ‘दिल तो पागल’ में कैमियो किया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.