Param Sundari Censor Certificate: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) यानी सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है. इस फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर एक भी कट नहीं लगाया है. पिछले कुछ वक्त से सेंसर बोर्ड फिल्मों पर कड़ी नज़र रख रहा है और कई फिल्मों पर कट लगवाए हैं. पर परम सुंदरी सीधे तौर पर पास कर दी गई है.
पिछले दिनों रिलीज़ हुई फिल्म सैयारा और वॉर 2 के इंटिमेट सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी. पर परम सुंदरी बिना किसी केट के थिएटर में आने के लिए तैयार है. फिल्म के किसी सीन पर कैंची तो नहीं चली है, लेकिन बोर्ड ने कुछ शब्दों में बदलाव किया है. ‘Bas***d’ शब्द को ‘इडियट’ करने को कहा गया है. इसके अलावा ‘ब्लडी’, ‘चर्च’ और ‘फादर’ जैसे शब्दों को म्यूट करने को कहा गया और इन शब्दों को सबटाइटल से भी हटाया गया.
फिल्म परम सुंदरी कितनी लंबी होगी?सीबीएफसी की ओर से जो कहा गया, मेकर्स ने उस पर अमल किया, जिसके बाद बोर्ड ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दे दिया. परम सुंदरी 136 मिनट की होगी यानी इसे देखने में आपको दो घंटे 16 मिनट लगने वाले हैं. फिल्म का ठीक ठाक बज़ बना हुआ है. इसके अलावा ये फिल्म ऐसे वक्त पर रिलीज़ हो रही है, जब सिनेमाघरों में इसे टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है. 29 अगस्त को इस फिल्म को सोलो रिलीज़ मिलने वाली है.
परम सुंदरी की कास्टपरम सुंदरी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म के दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा लीड रोल में हैं. इनके अलावा इसमें संजय कपूर, रेंजी पेनिकर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह और इनायक वर्मा जैसे कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसके करीब 10 हज़ार टिकटों की ही बिक्री हुई है.