हॉलीवुड पॉप स्टार और वर्ल्ड फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट के दीवानों के लिए आज का दिन बहुत खास है. टेलर ने अपनी शादी की खबर से सभी को हैरान कर दिया है.
टेलर, एनएफएल (NFL) के सुपरस्टार ट्रैविस केल्सी संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों ने सगाई कर ली है.
पॉप सिंगिंग की दुनिया की क्वीन और एनएफएल सुपरस्टार की लव स्टोरी ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दोनों की सगाई की तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.
इसी बीच जहां, इन तस्वीरों से फैंस की नजर नहीं हट रही, वहीं टेलर की अंगूठी को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं. टेलर ने जो अंगूठी पहनी है वो भी बहुत खास है.
टेलर की अंगूठी का भारत से खास कनेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अंगूठी में जड़ा हीरा पुरानी खदान का है.
अटकलें हैं कि ये हीरा 18वीं-19वीं शताब्दी में भारत की खदानों से निकला था जब भारत रत्नों का बड़ा स्रोत था, विशेषज्ञों के मुताबिक इस शानदार अंगूठी की कीमत लगभग 4.8 करोड़ रुपए है.
ट्रैविस और टेलर की कहानी तब शुरू हुई जब ट्रैविस ने एक सच्चे फैन की तरह, टेलर के लिए एक फ्रेंडशिप ब्रेसलेट बनाया था. बात जुलाई 2023 की है.
ट्रैविस ने एक पॉडकास्ट में ये बताया था. ये क्लिप वायरल हुआ और टेलर तक जा पहुंचा. ट्रैविस की ये कोशिश टेलर को इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद उनसे संपर्क किया.