रुबीना दिलैक छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उन पर जमकर प्यार लुटाती है। रुबीना ने मंगलवार (26 अगस्त) को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके का जश्न रुबीना ने एक्टर पति अभिनव शुक्ला के साथ किसी खास जगह पर मनाया। इस जगह को अभिनव ने भूत बंग्ला का नाम दिया है। रुबीना ने आज 27 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में रुबीना केक काटती, तो दूसरी में केक के सामने बैठकर विश मांगती नजर आ रही हैं।
एक वीडियो में रुबीना और अभिनव डांस कर खुशी मना रहे हैं। इसके अलावा रुबीना ने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें रुबीना को बॉस लेडी लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने स्टाइलिश फॉर्मल सूट पहना हुआ है, जिसे उन्होंने गोल्डन एक्सेसरीज और फंकी ग्लासेज के साथ कम्पलीट किया है। रुबीना के सामने 5 केक रखे हुए हैं। इस पोस्ट के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा, “कृतज्ञता से भरा हृदय।” रुबीना की इस पोस्ट पर अभिनव ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “भूत बंग्ला में जन्मदिन।” रुबीना और अभिनव की शादी साल 2018 में हुई थी।
उनके दो जुड़वां बेटियां जीवा और ईधा हैं, जिनका उन्होंने नवंबर 2023 में स्वागत किया था। रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था। इन दिनों रुबीना और अभिनव कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। इसमें शिरकत कर रहे 6 सेलिब्रिटी जोड़े कई चुनौतियों का सामना करते हैं। इसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं। इस शो से पहले रुबीना कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में दिखी थीं। अभिनव और रुबीना अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन व्लाग्स शेयर करते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं।
साल 2008 में आए सीरियल 'छोटी बहू' से रुबीना ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें कई लोकप्रिय सीरियल में देखा गया। रुबीना ने 'बिग बॉस 14’ का खिताब जीता था। रुबीना रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन में भी नजर आई थीं। साल 2022 में उन्होंने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में हिस्सा लिया। वह इस शो की पहली रनरअप थीं।
View this post on InstagramA post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)
View this post on InstagramA post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)
View this post on InstagramA post shared by Sagarika Z Ghatge (@sagarikaghatge)