जम्मू-कश्मीर में लापता माहेश्वरी समाज के छह युवा सुरक्षित मिले
Udaipur Kiran Hindi August 28, 2025 05:42 PM

जोधपुर 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में लापता हुए माहेश्वरी समाज के दो युवक व चार युवतियों से आखिरकार संपर्क हो गया है। सभी लोग उधमपुर में सुरक्षित हैं। इस सूचना के बाद परिजनों और समाजजनों ने राहत की सांस ली।

सुबह खबर आई थी कि जोधपुर से गए माहेश्वरी समाज के छह लोग जम्मू-कश्मीर में लापता हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और समाज प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के तुरंत बाद ही कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधा और मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। कलेक्टर की पहल के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन हरकत में आया और कुछ ही देर में लापता लोगों से संपर्क स्थापित कर लिया गया। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और उधमपुर में मौजूद हैं। यह खबर मिलते ही जिला कलेक्टर के चेंबर से बाहर निकले ही परिजनों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। समाज और परिवारजनों ने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.