Joke 1:
पति पत्नी खुली हवा के लिए छत पे सो रहे थे...
अचानक बीवी रोमांटिक मूड में होती हुई बोली
सुनो जी आप तो मुझे 'किस' भी नहीं करते...
पति- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता
बीवी- क्यों ?
पति- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना...
बीवी- हां तो ?
पति- तो आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं...
बीवी बेहोश.
Joke 2:
जैसे ही साली बाथरूम से नहाकर बहार निकली तो
उसका जीजा उसे घूरने लगा.
साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा – “क्या इरादा हैं आपका?”
जीजा ने पास आकर उसे जोर से थप्पड़
मारा और बोला “इस गर्मी में मेरी टंडे पानी से क्यों नहाई” ?
Joke 3:
जीजा साली से - यदि तुम मुझसे
शादी कर लो तो मैं तुम्हारी छोटी से
छोटी ख्वाइस को पूरा करूंगा
साली -लेकिन बड़ी ख्वाइस
के बारे में क्या होगा
Joke 4:
एक नवविवाहित पत्नी रात को पति से..
पत्नी- चलो दो से तीन हो जाते हैं
पति ख़ुशी से- हां मेरी जान क्यों नहीं
पत्नी- मुझे ख़ुशी है कि तुम्हें इतना अच्छा लगा
कल सुबह मेरी मां हमारे साथ रहने आ रही है
Joke 5:
भिखारी ने आवाज़ लगायी :- बाबूजी रोटी
मिलेगी?
अंदर से आवाज आई :- "बीवी घर पर नहीं है।
भिखारी :- चुम्मा नहीं माँगा साले, रोटी तो तू भी
दे सकता!!