Wanindu Hasaranga: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें मैच विनर खिलाड़ी वानेंदु हसारंगा को जगह नहीं मिली है. वानेंदु हसारंगा चोटिल हैं और उनके टीम में नहीं चुने जाने के बाद अब ये शक पैदा हो गया है कि वो एशिया कप में भी खेल पाएंगे या नहीं. श्रीलंका की टीम 17 साल के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर वाइट बॉल सीरीज खेलने जा रही है. जिसमें दो वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. ये सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी. 29 और 31 अगस्त को वनडे और 3, 6 और 7 सितंबर को टी20 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले हरारे में होंगे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की टी20 टीमचरित असालंका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नाविंदु फर्नाण्डो, कामेंडु मेंडिस, कामिल मिसारा, विशेल हलमबागे, दसुन शनाका, दुनित वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दुष्मंता हेमंता, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, नुआन तुषारा और मथीसा पथिराना.
वानेंदु हसारंगा पर सवालजिम्बाब्वे के लिए श्रीलंका की टीम तो मजबूत है लेकिन एशिया कप में क्या होगा ये बड़ा सवाल है. अगर ऑलराउंडर वानेंदु हसारंगा एशिया कप तक फिट नहीं हुए तो श्रीलंकाई टीम का बैलेंस बिगड़ सकता है. हसारंगा को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है जिससे उबरने में वक्त ज्यादा लगता है. हसारंगा जुलाई से ही किसी भी लेवल पर क्रिकेट नहीं खेले हैं, वो मैदान से दूर हैं. वैसे श्रीलंका के पास महीश तीक्षणा और दुनिथ वेलालगे जैसे अच्छे स्पिनर्स हैं लेकिन फिर भी हसारंगा की कमी पूरी करना मुश्किल रहेगा.
एशिया कप में श्रीलंका का शेड्यूलजिम्बाब्वे के खिलाफ 7 सितंबर को आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद श्रीलंका की टीम दुबई पहुंचेगी, जहां उसे एशिया कप में हिस्सा लेना है. एशिया कप में श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश से 13 सितंबर को होगा. 15 सितंबर को वो हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगी. 18 सितंबर को उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. श्रीलंका को भी एशिया कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है क्योंकि इस टीम ने पिछली व्हाइट बॉल सीरीज में टीम इंडिया को भी परेशान किया है लेकिन हसारंगा के बिना ये हो पाएगा ये एक बड़ा सवाल है.