कर्नाटक में एक बुज़ुर्ग दंपत्ति के घर में चोर घुसे थे, लेकिन उनकी बेटी ने अमेरिका से घर में चोरी होने से बचा ली. घटना कर्नाटक के बागलकोट के मुधोल की है. मुधोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मुधोल में एक घर में चार चोर घुसे थे. सभी चोर चड्डी गैंग के बताए जा रहे हैं. चोरों जब घर में घुसे तो उनके सिर पर मंकी कैप थी. चेहरे पर मास्क था. उनके शरीर पर शर्ट थी.
हालांकि चोरों ने पैंट की जगह शॉर्ट्स पहने थे. चोर मुधोल में सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हनुमंत गौड़ा के घर में घुसे. घर के अंदर रह रहे बुज़ुर्ग दंपत्ति को चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला, लेकिन अमेरिका में बैठी हनुमंत गौड़ा की बेटी श्रुति को पता चल गया कि उसके घर में चोर घुस गए हैं. ये पूरी घटना 26 अगस्त रात 1 बजे की बताई जा रही है.
बेटी ने कैमरे में चोरों को घुसते देखाहनुमंत गौड़ा के घर में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. उनकी बेटी श्रुति ने सीसीटीवी कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके रखा था. वो वहीं से घर को देखती थी. 26 अगस्त की रात भी मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी कैमरे के जरिये घर में देख रही थी, तभी उसको घर में चार चोर आते दिखाई दिए. फिर उसने तुरंत अपने पिता हनुमंत गौड़ा को फोन करके बताया कि घर के अंदर चोर घुस आए हैं.
चोरों ने अन्य घर से चुराया था 100 ग्राम सोनाइसके बाद हनुमंत गौड़ा उठे और कमरे से बाहर आकर दरवाजा खोलकर देखा तो चोर जा चुके थे. इस तरह श्रुति ने अमेरिका में बैठे-बैठे अपने घर में चोरी होने से बचा ली. हनुमंत गौड़ा के घर में घुसने से पहले गिरोह अशोक करिहोन्ना के घर में भी घुसा था. चोरों ने अशोक करिहोन्ना के घर से 100 ग्राम सोना चुराया और फरार हो गए.
फिलहाल पुलिस ने इस चड्डी गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पुलिस को जल्द से जल्द चड्डी गैंग के चोरों को पकड़ना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी और चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें:बंगाल में SIR की कवायद, चुनाव आयोग ने जल्द ERO-AERO नियुक्ति का दिया निर्देश