राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ाई गई सुरक्षा
Udaipur Kiran Hindi August 29, 2025 01:42 AM

पूर्वी चंपारण, 28अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियाें के घुसने की खुफिया इनपुट के बाद राहुल गांधी के रोड शो को स्थगित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बिहार में राहुल की चल रही वाेटर अधिकार यात्रा काे आतंकी निशाना बना सकते हैं। फिलहाल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्राें के साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने की की खुफिया इनपुट के बाद लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के सुरक्षा प्रबंध काे चौकस कर दिया गया है। ये तीनों आतंकी राहुल गांधी की रैली या किसी अन्य सार्वजनिक सभा को निशाना बना सकते हैं। वहीं, उनके कार्यक्रम में रोड शो को स्थगित कर दिया है। इसके साथ उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है। उन्हाेंने कहा कि तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को पुलिस की ओर से 50,000 का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।

बिहार में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी गुरूवार काे सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया से पूर्वी चंपारण के फुलवरिया घाट होते पूर्वी चंपारण जिला में प्रवेश किये। यहां से वह ढाका चिरैया, लालबेगिया होते हुए जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगे। यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है। हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

एसपी ने कहा कि संदिग्धों की पहचान के लिए उनके स्केच को जारी करते हुए लोगों से इन चेहरों को पहचान करने और इस संदर्भ में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करने या 112 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से इन नंबरों पर 9031827100, 9431822988 (कॉल या व्हाट्सएप) संपर्क करने को कहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.