धर्मशाला, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम धर्मशाला द्वारा टैक्सी चालकों के लिए लगाए गए भारी भरकम मासिक पार्किंग शुल्क का कड़ा विरोध किया जाएगा। अगर जल्द इस निर्णय को वापस नही लिया गया तो टैक्सी चालकों के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। यह बात भाजपा नेता एवं पूर्व में विधानसभा चुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी रहे विपन कुमार नैहरिया ने वीरवार को जारी एक प्रेस बयान में कही।
भाजपा नेता ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला द्वारा हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है जिसमें धर्मशाला के टैक्सी चालकों को हर माह प्रति टैक्सी 2500 रुपये पार्किंग शुल्क लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हर महीने प्रति टैक्सी इतना बड़ा शुल्क लगाना टैक्सी चालकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक पहले से ही कई तरह के टैक्स सरकार को देते हैं, ऐसे में अब पार्किंग शुल्क का बोझ उठाना उनके लिए काफी मुशिकल है।
नैहरिया ने कहा कि टैक्सी चालक प्रदेश व देश की आर्थिकी की रीढ़ है लेकिन उन पर इस तरह से पार्किंग शुल्क लगाना उन पर एक बड़ा आर्थिक बोझ होगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बड़ी मुश्किल से स्वरोजगार अपनाकर टैक्सी डाली होती है, ऐसे में सरकार को इनकी आर्थिक मदद करने की बजाय उन पर और अधिक वित्तीय बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय को नगर निगम जल्द वापस ले नही तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। भाजपा नेता ने नगर निगम के सभी पार्षदों से भी टैक्सी चालकों के पक्ष में उतरकर उन पर लादे जा रहे वित्तीय बोझ का विरोध करने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार व नगर निगम प्रशासन से इस अधिसूचना को जल्द वापस लेने की मांग उठाई है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया