मांगें माने जाने के बाद सफाईकर्मियों का हड़ताल समाप्त
Udaipur Kiran Hindi August 29, 2025 03:42 AM

भागलपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों का तीसरे दिन गुरुवार को हड़ताल समाप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर मंगलवार से हड़ताल कर दिया गया था।

आज सफाईकर्मियों के संवेदक राम प्रवेश कुमार ने सफाईकर्मियों के अध्यक्ष रामधनी यादव के आवास पर पहुंचकर सफाईकर्मियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस दौरान जुलाई माह तक वेतन देने पर सफाईकर्मियों ने हड़ताल को समाप्त कर दिया है। साथ ही श्रावणी मेला का वेतन और पांच माह का पीएफ एक माह बाद देने की बात कहने पर सफाईकर्मियों ने आपसी समझोता करते हुए हड़ताल को समाप्त करते हुए शहर में सफाई शुरू कर दी है।

सफाईकर्मियों ने कहा कि संवेदक रामप्रवेश कुमार ने एक माह का समय लिया है जो श्रावणी मेला का वेतन एवं पांच माह का पीएफ देने की बात कहने पर हड़ताल समाप्त कर दिये है। हम सभी सफाईकर्मियों ने रामधनी यादव को सफाईकर्मियों का अध्यक्ष बनाया है। संवेदक रामप्रवेश कुमार ने कहा कि जुलाई माह तक का भुगतान सफाईकर्मियों का कर दिया गया है। रामधनी यादव ने कहा कि एक माह बाद सफाईकर्मियों का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभापति राज कुमार गुड्डू ने एक सफाई कर्मी महेश मल्लिक से कागजात हस्ताक्षर करा कर कह करें है सफाईकर्मियों के अध्यक्ष नहीं है। जबकि सभी सफाईकर्मियों ने मुझे सफाईकर्मियों का अध्यक्ष बनाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.