कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय सिकटी एवं रानीगंज में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया।
Udaipur Kiran Hindi August 29, 2025 04:42 AM

अररिया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

जिले के बिभिन्न प्रखंड में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय बरदहा, सिकटी एवं रानीगंज में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। जिसमें म्यूजिकल चेयर, क्विज, पेंटिंग, गायन, नृत्य, कविता आदि खेल प्रतियोगिता शामिल हैं।

इसके उपरांत बच्चियों के बीच इनाम का भी वितरण किया गया। जिसमें BBBP का लोगों युक्त बैग, टिफिन बॉक्स, वाटर बोटल, मैडल, लोगोयुक्त कैप और टी शर्ट, नास्ता आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बच्चियों ने अपने हुनर से अवगत कराया ओर स्वागत गान से सबका मन मोहा।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सिकटी अहमद रजा खान एवं संगीता कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रानीगंज के निगरानी में संपन्न हुआ

मौके पर महिला विकास निगम से जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ओएससी के कर्मी, महिला पर्यंवेक्षिका, कस्तूरबा की शिक्षिका उपस्थित थी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.