भारत निर्वाचन आयोग का दस सदस्यीय दल पहुंचा इंदौर, मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
Udaipur Kiran Hindi August 29, 2025 04:42 AM

– बीएलओ को दिया प्रशिक्षण- नामावली में नाम दर्ज करने, संशोधन, निरसन आदि की दी जानकारी

इंदौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के दूरस्थ-अद्वितीय मतदान केन्द्रों के भ्रमण एवं चुनाव प्रक्रिया के प्रमुख परिचालन क्षेत्रों पर बीएलओ को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए नियुक्त टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले का भ्रमण किया। आयोग द्वारा नियुक्त 10 सदस्यीय टीम द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र 203 देपालपुर स्थित शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 19 नया बसेरा गांधी नगर इन्दौर का भ्रमण किया गया। यहां सभागृह में उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (बी.एल.ओ.) को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में लगभग 140 चिन्हित बूथ लेवल अधिकारियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर इन्दौर जिले के सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, देपालपुर विधानसभा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लोकेश आहूजा, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक अंतिम दुबे, प्रशिक्षण संयोजक रमेश पाण्डेय, 4 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी सहित आयोग द्वारा गठित दल के सदस्य जसकीरत सिंह, प्रीति, देशराज सिंह, अनिता गौतम, भवानी पाण्डे, पूजा रानी, गीता रानी, अखिलेश कुमार, ललिता, दीपक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारियों से सीधा-संवाद किया।

प्रशिक्षण में बी.एल.ओ. के कर्तव्य के संबंध में जानकारी दी। बी.एल.ओ. को मैदानी स्तर पर नागरिकों/मतदाता से शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार करते हुए नामावली संबंधित जानकारी प्राप्त करने के संबंध में समझाईश दी गई। फार्म 6 परिवर्धन, फार्म 7 निरसन एवं फार्म 8 सुधार/स्थानांतरण / दिव्यांगत्ता अंकन / डुप्लीकेट वोटर आई कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही फार्म 1 व्ही. व्ही.आय.पी., फार्म 2 एन.आर.आय., फार्म-3 भारत सरकार के अधीन भारत के बाहर किसी पद पर कार्यरत व्यक्ति द्वारा साधारण निवास स्थान के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। इन्दौर जिले में निर्वाचक नामावली के संबंध में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में आयोग की टीम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। अंत में आभार के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.