प्रेम प्रसंग में हत्या के आरोपी नितिश कुमार शर्मा गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi September 08, 2025 01:42 AM

कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।बिहार में कटिहार जिले के सेमापुर थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्याकांड के मुख्य आरोपी नितिश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बीते 10 अगस्त को सेमापुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। परिजनों की शिकायत पर बरारी (सेमापुर) थाना में कांड संख्या 255/25 दर्ज की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर नितिश कुमार शर्मा को मधेपुरा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी नितिश कुमार शर्मा (23 वर्ष) ग्राम हरिंकाल, थाना बरारी (सेमापुर), जिला कटिहार का निवासी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है। पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और अन्य तथ्यों को भी सामने लाने का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.