कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने एसोसिएशन के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद से संबद्ध मंडलीय स्ववित्तपोषित विधि महाविद्यालयों के शिक्षकों की बैठक रविवार को मूंढापांडे में सम्पन्न हुई हुई, जिसमें स्ववित्तपोषित विधि महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन किया गया। अशोक चौधरी को एसोसिएशन का अध्यक्ष व अशोक यादव को सचिव चुना गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने सभी एसोसिएशन के सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
स्ववित्तपोषित विधि महाविद्यालय एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार और नफीसुल हसन फौजी को नियुक्त किया गया। अतुल कुमार कोषाध्यक्ष, शोभित कुमार शर्मा व अकरम को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एलएलबी एडमिशन में आ रही समस्याओं को लेकर विधायक रामवीर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।
पदाधिकारियों ने कहा कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में एलएलबी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया। इसके कारण जिले के कुछ एलएलबी से संबंधित कॉलेज में 10 से 20 एडमिशन ही हुए हैं। जबकि अभी भी कॉलेजों में छात्र-छात्राएं एडमिशन के लिए आ रहे हैं। लेकिन छात्र-छात्राओं ने विवि द्वारा आयोजित एलएलबी की प्रवेश परीक्षा नहीं दी है। इसके कारण उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है। पदाधिकारियों ने एलएलबी कॉलेज में बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिशन करने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल