सिंधी समाज देश के विकास में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण समाजः राकेश सिंह
Udaipur Kiran Hindi September 10, 2025 05:42 PM

जबलपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मंगलवार शाम जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्‍चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में सिंधी समाज द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जबाली ऋषि की नगरी, वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मस्‍थली और मॉं नर्मदा का पवित्र किनारा में आयोजित इस कार्यसमिति के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह इस स्‍थान की पवित्रता के अनुरूप ही होगा। वैसे तो सिंधी समाज पूरे देश में अपने संगठन, विशुद्ध सोच, भारतीय संस्‍कृति के ध्‍वज वाहक तथा देश के विकास में योगदान देने वाला महत्‍वपूर्ण समाज है।

उन्‍होंने कहा यह गर्व की बात है कि सिंधी समाज का कोई भी व्‍यक्ति भिक्षावृत्ति करते नहीं मिलता है। सिंधी समाज ने देश में अपने लिए जो विश्‍वास बनाया है वह अद्वितीय है। साथ ही कहा कि 2 पीढि़यों से सिंधी समाज से उनका गहरा नाता रहा है। सिंधुघाटी सभ्‍यता और उसके बाद की संघर्षमय परिस्थितियों ने आज पूरे देश में व्‍यापार व व्‍यवसाय में जो स्‍थान बनाया है वह सिंधी समाज ही है। मंत्री सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्‍य से इस कार्य समिति की बैठक कर रहे हैं उसके उद्देश्‍य की पूर्ति हो।

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.