Bigg Boss 19: इन दो कंटेस्टेंट को 'बिग बॉस' ने दी कड़ी सजा, पूरे सीजन के लिए कर दिया नॉमिनेट
TV9 Bharatvarsh September 15, 2025 02:42 AM

Bigg Boss 19 Update: हर हफ्ते ‘बिग बॉस’ में कोई टास्क होता है, जिसके बाद कुछ कंटेस्टेंट शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होते हैं. जिस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को जनता की तरफ से सबसे कम वोट मिलता है वो शो से बाहर हो जाता है और बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टें बच जाते हैं. हालांकि, ‘बिग बॉस 19’ में दो ऐसे कंटेस्टेंट भी हैं, जिन्हें ‘बिग बॉस’ ने सिर्फ एक हफ्ते के लिए नहीं बल्कि पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है. वो दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा हैं.

अभी टीवी पर दोनों के नॉमिनेशन वाला एपिसोड तो टेलीकास्ट नहीं हुआ, लेकिन जानकारी आ रही है कि अभिषेक और शहबाज के बीच शो में बड़ा झगड़ा हुआ है, जिसके बाद ‘बिग बॉस’ ने दोनों को सजा देते हुए पूरे सीजन के लिए ही नॉमिनेट कर दिया. यानी जब तक ये शो चलेगा तब तक ये दो कंटेस्टेंट हर हफ्ते खतरे में रहेंगे और अगर कम वोट पड़ा तो घर से सफर खत्म भी हो सकता है.

क्यों हुआ अभिषेक और शहबाज का झगड़ा?

बताया जा रहा है कि कुनिदा सदानांद ने घर के नए कैप्टन अमाल मलिक और अभिषेक बजाज पर नकली इज्जत देने का आरोप लगाया. इसपर अभिषेक ने कहा कि इज्जत मांगी नहीं जाती है, कमाई जाती है. इसके बाद शहबाज बीच में आए और उन्होंने कुनिका को सपोर्ट किया.

कुनिका को सपोर्ट करते हुए शहबाज ने कहा कि अभिषेक पहले तो कुनिका से खाना मांगते हैं और फिर उनकी ही बेइज्जती करते हैं. इसपर अभिषेक और शहबाज के बीच काफी बहस हुई. दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसी को लेकर ‘बिग बॉस’ ने फैसला लिया और दोनों को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया.

शहबाज हैं ‘बिग बॉस 19’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस 19’ 24 सितंबर से ऑन एयर हो रहा है. अभिषेक ने पहले दिन ही ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री की थी. हालांकि, शहबाज वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. वो 7 सितंबर को इस शो में शामिल हुए हैं. वहीं एक हफ्ते में ही अपने बर्ताव की वजह से वो नॉमिनेट गो गए हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.