Aamrapali Dubey On Akshara Singh: अक्षरा सिंह के लिए पवन जी से लड़ी…आम्रपाली दुबे का छलका दर्द, बताई दोस्ती टूटने की वजह
TV9 Bharatvarsh September 15, 2025 02:42 AM

Aamrapali Dubey on Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की दो पॉपुलर एक्ट्रेसेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह कभी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इनके बीच दोस्ती कम बहन ज्यादा वाला रिश्ता गहरा था और इसके बारे में हम नहीं आम्रपाली दुबे ने बताया है. इन्होंने कई इंटरव्यूज में अलग-अलग चीजों पर बात की, लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने पहली बार अक्षरा सिंह पर बात की. इसमें उन्होंने बताया कि आखिर उनके और अक्षरा के बीच की बातचीत क्यों बंद हो गई.

सिद्धार्थ कन्नन को हाल ही में आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें एक्ट्रेस ने ऐसे कई टॉपिक्स पर बात की जो इससे पहले आपने नहीं सुना होगा. आम्रपाली दुबे से जब पूछा गया कि अक्षरा सिंह के साथ उनकी अनबन क्यों हुई, वो आपस में बात क्यों नहीं करती हैं, जबकि उन्होंने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया है और उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. इसपर आम्रपाली दुबे ने क्या कहा, आइए बताते हैं.

आम्रपाली दुबे ने अक्षरा सिंह के लिए क्या कहा?

अक्षरा सिंह को लेकर इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा, ‘अक्षरा और मेरे बारे में पता नहीं आप जानते हैं या नहीं, हम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोस्त क्या हम बहन जैसे रहते थे. जिस दिन पवन जी शादी करने जा रहे थे उस दिन मैं अक्षरा के लिए पवन जी से फोन पर लड़ी हूं. मैंने उनको कहा भी था कि वो गलत कर रहे हैं. इसके बाद अक्षरा का जो भी हाल रहा, उसमें मैं और हमारा एक और दोस्त था, दोनों अक्षरा के साथ हर समय थे. हम उन्हें घुमाने ले जाते थे, बाहर ले जाते थे, जिससे उनका माइंड डाइवर्ट हो और फिर हम सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते थे.’

View this post on Instagram

A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)

‘लेकिन बाद में जब अक्षरा मीडिया में बताती हैं अपने हाल के बारे में तो उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से कोई उनके साथ उस मुश्किल दौर में नहीं खड़ा था. मुझे ये बात पहले खराब नहीं लगी, मैंने सोचा कोई बात नहीं इंसान ऐसे बोल देता है, लेकिन इन्होंने हर जगह यही बात कही. मैं तो किसी इंटरव्यू में ये बात बोलती भी नहीं, लेकिन क्योंकि अब समय काफी हो गया है और सभी अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं तो मैं ये बोल पा रही हूं. मुझे उस समय लगा था कि अगर वो नहीं बताना चाह रहीं या जो भी हो, लेकिन बाद में लोग मुझे जज करने लगे और मुझे बोलने लगे कि बताइए वो इतनी परेशान रहीं और किसी ने उनका साथ नहीं दिया.’

View this post on Instagram

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

आम्रपाली आगे कहती हैं, “अक्षरा के लिए आप भी उनके साथ नहीं खड़ी हुईं. मुझे अंदर से बहुत खराब लगा कि उन्होंने एक बार भी मेरा नाम नहीं लिया. उसके बाद मुझे लगा कि दूरियां बना ली जाए, हालांकि हमारा ऐसा झगड़ा कभी नहीं हुआ, मैंने उनसे कभी कुछ नहीं कहा. हम कभी अगर कहीं शूट पर मिलते हैं तो स्माइल हो जाता है, लेकिन पहले जैसी बात अब नहीं है.’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.